The whole world is fighting a war with the corona virus. Everyday new cases of Corona are being received. Equally large number of people are dying. As such, a huge surge in the Corona virus figures is being seen daily in the entire country. But the situation for Maharashtra has become much worse than the whole country. About 86 thousand cases of corona virus have been reported in Maharashtra. Maharashtra has overtaken China in terms of the number of infected.
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. रोज बड़ी संख्या में कोरोना के नये केस मिल रहे हैं। उतनी ही बड़ी संख्या में लोग दम भी तोड़ रहे. यूं तो पूरे देश में कोरोना वायरस के आंकड़ों में रोजाना भारी उछाल देखा जा रहा है. लेकिन महाराष्ट्र के लिए हालात पूरे देश की तुलना में कहीं ज्यादा बुरे हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के करीब 86 हजार मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमितों की संख्या के लिहाज से महाराष्ट्र ने चीन को पीछे छोड़ दिया है.
#CoronaInMaharashtra #China #oneindiahindi